Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है एक बहुत ही जबरदस्त App contacts widget के बारे मे, इस app से आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर अपने किसी भी contact का फोटो लगा सकते है और उस पर आप क्लिक करके call भी कर सकते है. यदि आपके परिवार मे कोई ऐसा है जिसे फोन इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं तो आप उसके फोन मे इस ट्रिक को लगा सकते है जिससे वह बड़ी ही आसानी से उस फोटो पर क्लिक करके कॉल कर सकता है. अधिक जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Contact widget App क्या है?
यदि दोस्तों बात करे इस Contact widget app के बारे मे तो हम आपको बता दे की इस app से आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर एक तरह का widget सेट कर सकते है. जिसमे आप अपने किसी भी contact का फोटो लगा सकते है. और इस widget की खास बात यह है की जब भी आपको फोन की स्क्रीन पर लगे किसी भी contact पर कॉल करना हो तो आपको सिर्फ उसके फोटो पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस फोटो पर क्लिक करेंगे तो तुरंत उस पर कॉल लग जाएगा. इस app का यही जबरदस्त फीचर इस app को खास बनाता है.
उम्मीद है अब आप इस app के काम को समझ गए होंगे. इस app को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अब इस app को डाउनलोड करने के बाद इस app को कैसे इस्तेमाल करना है और कैसे आप फोन की स्क्रीन पर contact का फोटो लगाएंगे, उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
कैसे इस्तेमाल करे contacts widget app को?
1- सबसे पहले फोन मे Contacts widget app को डाउनलोड करे।
2- अब आपको अपने फोन की स्क्रीन पर थोड़ा दबाए रखना है।
3- इसके बाद आपके समाने कुछ ऐसी स्क्रीन ओपन होगी, देखिए।
4- यहाँ पर आपको Widget की एक सेटिंग देखने को मिलेगी, क्लिक करे।
5- अब आपको यहाँ थोड़ा नीचे आ जाना है, यहाँ आपको Contacts widget की widget देखने को मिलेगी।
10- यहाँ से आप अपने उन सभी contact को चुन सकते है जिन्हे आप फोन की होम स्क्रीन पर लाना चाहते है।
11- ऐसा करने के बाद सेव करे ओर यह सभी contact उसके फोटो के साथ फोन की स्क्रीन पर आ जाएंगे।
12- अब आप यहाँ से उस फोटो पर क्लिक करके सीधा कॉल कर सकते है।
फोन की स्क्रीन पर लगाए किसी भी Contact का फोटो ओर सीधा कॉल करे?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने किसी भी फोन पर contact widget को ऐड कर सकते है और उस contact के साथ उसका फोटो लग जाता है जिससे आप उस फोटो पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से उस contact पर कॉल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह contact app तो आप हमे कमेन्ट करके बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,