Telegram Kya Hai ? कैसे इस्तेमाल करें |



हम में से अधिकांश लोगों के फोन में WhatsApp Install होता है हम लोग Messages करने के लिए whatsApp App का इस्तेमाल करते आ रहे हैं लेकिन मार्केट में और भी बहुत से विकल्प मौजूद है अगर आप व्हाट्सएप को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आज बहुत से विकल्प मौजूद है आज हम इस पोस्ट में इनी विकल्प के बारे में बात करेंगे | इस पोस्ट में हम Telegram Kya Hai ? के बारे में बताएंगे और यह भी कि यह कैसे व्हाट्सएप से बेहतर है |

टेलीग्राम व्हाट्सएप के बाद में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाला ऐप है टेलीग्राम व्हाट्सएप के मुकाबले विशेषताएं (Features) में बेहतर है इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात के लिए क्यों टेलीग्राम व्हाट्सएप से बेहतर है और अगर आपने अभी तक टेलीग्राम को नहीं चलाया है तो हम इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में भी बात करेंगे, Telegram App में आपको बहुत से Features मिल जाते हैं जो कि आप को व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलते हम के बारे में भी काफी विस्तार से नीचे बात करेंगे |

Telegram Kya Hai ?

टेलीग्राम एक क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉयस ओवर आईपी सेवा है। टेलीग्राम क्लाइंट ऐप एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज फोन, विंडोज एनटी, मैकओएस और लिनक्स के लिए उपलब्ध हैं। उपयोगकर्ता संदेश भेज सकते हैं और फ़ोटो, वीडियो, स्टिकर, ऑडियो और किसी भी प्रकार की फ़ाइलों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और अगर आप एक आईफोन यूजर्स है तो आपको यह एप्पल प्ले स्टोर में मिल जाएगी | और इसकी साइज भी ज्यादा नहीं है |

अब हम इसके कुछ विशेषताएं के बारे में बात कर लेते हैं क्यों यह एप्लीकेशन व्हाट्सएप से बेहतर है और आपको क्यों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहिए | इन सब के सवाल आपको हमारे नीचे बताए गए इसके विशेषताएं के बाद में पता चल जाएगा |

Secret Chat

अगर आप चाहते हैं कि आप जिनको भी मैसेज कर रहे हैं वह किसी और को पता ना चल सके तो आप टेलीग्राम एप्लीकेशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण Features का इस्तेमाल कर सकते हैं Secret Chat की मदद से आप अपने मैसेज को पूरी तरह से क्यों रखते हैं |

Send Receive Long Files

व्हाट्सएप में हमें यह सुविधा नहीं मिलती  है कि 1GB तक की Size File को Send कर सके | लेकिन आपको टेलीग्राम में देखने को मिल सकता है  1GB से अधिक की फाइल को भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं या फिर प्राप्त कर सकते हैं |

Edit Send Messages

आपने किसी को मैसेज सेंड कर दिया है और उसके बाद में अगर उस मैसेज में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो टेलीग्राम आपको यह सुविधा प्रदान करता है कि आप उस मैसेज को फिर से एडिट कर सकते हैं |

Conclusion

आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा मैसेंजर एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं हमने सिर्फ आपको Telegram Kya Hai ? के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें | 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.